Breaking News

रायपुर@सीबीएसई का बड़ा कदमः अब तीसरी कक्षा से पढ़ाई जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,एक अलग विषय के रूप में पाठ्यक्रम में होगा शामिल

Share


  रायपुर,24 अक्टूबर 2025। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब प्राथमिक स्तर से ही छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसकी शिक्षा देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। यह पहली बार होगा जब एआई को किसी विषय के हिस्से के रूप में नहीं,बल्कि एक अलग विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। बोर्ड की योजना है कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा 3 और उससे ऊपर के विद्यार्थियों के लिए एआई को मुख्यधारा की पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाए। शिक्षा मंत्रालय इस पहल के लिए एक व्यापक एआई इंटीग्रेशन फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है, जिससे शिक्षक और छात्र दोनों नई तकनीक के साथ सहज हो सकें। मंत्रालय का मानना है कि आने वाले समय में एआई के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाना आवश्यक है। इसी दिशा में शिक्षण पद्धतियों को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि अगले कुछ वर्षों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एआई का उपयोग सामान्य बात बन जाए। वर्तमान में सीबीएसई के 18,000 से अधिक स्कूलों में कक्षा 6 से एआई को 15 घंटे के मॉड्यूल के रूप में कौशल विषय के तहत पढ़ाया जा रहा है।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply