Breaking News

एमपी@अज्ञात सर के संपर्क में थी सीएसपी पूजा पांडे

Share


व्हाट्सऐप कॉल हिस्ट्री निकालने में जुटी एसआईटी टीम

एमपी,24 अक्टूबर 2025। सिवनी के बहुचर्चित हवाला लूट कांड की जांच कर रही विशेष जांच दल अब इस मामले में रहस्यमय सर की पहचान उजागर करने के लिए डिजिटल जासूसी का सहारा ले रही है। लूट के आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ में सामने आया था कि सीएसपी पूजा पांडे वारदात की रात एक व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल पर लंबी बात कर रही थीं और उसे सर कहकर संबोधित कर रही थीं। टेलीकॉम कंपनी से पूजा पांडेय के नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड मांगी गई, लेकिन उसमें किसी लंबी कॉल की जानकारी नहीं मिली। इससे एसआईटी को शक हुआ कि कॉल व्हाट्सएप पर की गई थी। गुत्थी सुलझाने के लिए,एसआईटी ने अब मेटा से पूजा पांडेय के व्हाट्सएप कॉल का डेटा मांगा है। यह डेटा कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) से आने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,रात 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पूजा पांडेय के मोबाइल की लोकेशन सीलादेही बायपास के पास वारदात वाली जगह पर ही थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@पीयूष पांडे की मौत से विज्ञापन उद्योग में मातम,मोदी अभियान के प्रमुख रणनीतिकार थे…

Share नई दिल्ली,24 अक्टूबर 2025। भारतीय विज्ञापन जगत को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। प्रसिद्ध …

Leave a Reply