थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही, गाड़ी चलाने की बात को लेकर हुए विवाद के कारण आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर कारित की गई थी घटना
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। मामले के संबंध में बताया गया है कि दिनांक 22/10/25 को प्रार्थी अंशु कुमार जायसवाल साकिन घुटरापारा थाना अम्बिकापुर का थाना उपस्थित आकर रिपार्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/10/25 को देर रात्रि प्रार्थी के मोहल्ले के युवक प्रार्थी को फोन कर बताये कि प्रार्थी का भाई संजीव जायसवाल अभिनय टाकिज के पास अंकुर ट्रेडर्स के सामने मेन रोड में गिरा पड़ा है, जिसे मोहल्ले के युवकों द्वारा ईलाज कराने हेतु जिला अस्पताल ले जा रहे हैं तब प्रार्थी अपनी मां के साथ जिला अस्पताल अम्बिकापुर जाकर देखा तो प्रार्थी के भाई के सिर पर चोट के निशान था, प्रार्थी के भाई संजीव जायसवाल को अज्ञात नीले रंग का बलेनो कार का चालक एवं उसका एक साथी चांदनी चौक से पीछा करते हुए अभिनव टाकिज के पास अंकुर ट्रेडर्स के सामने मेन रोड के पास पहुंचे और प्रार्थी के भाई के मोटरसायकल के सामने रास्ता रोक कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर हत्या का प्रयास कारित किये है। मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 792/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 126(2), 109(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी से पुछताछ कर कथन लिया गया जो अपने कथन में प्रथम सूचना पत्र को ताईत करते हुये बताया की उक्त नीले रंग की बोलेनो का नम्बर जेएच/ 01/ईडी /0706 है। बाद उक्त कार के स्वामी प्रथम केसरवानी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम प्रथम केशरवानी आत्मज प्रमोद गुप्ता उम्र 27 वर्ष साकिन स्टेट बैंक गली थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया,आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को गाड़ी चलाने की बात को लेकर हुए विवाद के कारण आहत को अपने साथी के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन को अपने घर पर रखना बताया जो आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एवं कार की डिक्की से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया है, मामले मे शामिल एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिसका पता तलाश किया जा रहा है,फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे आरक्षक नितिन सिन्हा, विवेक राय, अतुल सिंह, सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur