Oplus_16777216

अम्बिकापुर@केंद्रीय जेल से वायरल वीडियो पर मचा बवाल,जेल अधीक्षक ने एसपी को लिखा पत्र

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
वायरल वीडियो ने पूरे पुलिस और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में मारपीट के मामले में गिरफ्तार और जिलाबदर घोषित आरोपी अंश पंडित उर्फ जय आदित्य तिवारी को जेल परिसर के भीतर, मुख्य द्वार के पास मोबाइल फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो के बाद जेल प्रशासन हरकत में आया है। केंद्रीय जेल अधीक्षक, अंबिकापुर ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा को पत्र जारी कर उचित पहल करने का आग्रह किया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि जेल परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र की श्रेणी में आता है,जहाँ मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद पुलिस कर्मचारियों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो इसका प्रमाण है। अधीक्षक ने स्पष्ट लिखा है कि इस घटना से पुलिस और जेल प्रशासन दोनों की छवि धूमिल हुई है और यह स्वच्छ प्रशासनिक व्यवस्था के विपरीत है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि नव प्रवेश बंदियों को जेल में लाने वाले पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियां दोबारा न हों।इस पत्र की एक प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा संभाग को भी भेजी गई है, जिससे मामले की गंभीरता का अंदाज़ लगाया जा सकता है। फिलहाल, सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि प्रतिबंधित जेल क्षेत्र में एक आरोपी के हाथ में मोबाइल आखिर कैसे पहुंचा?


Share

Check Also

बिलासपुर@बिलासपुर में जवाली नाले पर चला बुलडोजर

Share अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई नहींबिलासपुर,25 अक्टूबर 2025। बिलासपुर में नगर निगम ने दिवाली …

Leave a Reply