Breaking News

रायगढ़@पंचायत विभाग में जिला समन्वयकों का तबादला

Share


सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की करेंगे मॉनिटरिंग
रायगढ़,23 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत पंचायत विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए विभिन्न जिलों में संविदा में नियुक्त जिला समन्वयक और सहायक जिला समन्वयकों की नई पदस्थापना सूची जारी की है। शासन की ओर से जारी आदेश में कई जिलों के समन्वयकों का युक्तिकरण कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूची के अनुसार, आदर्श श्रीवास्तव को जिला समन्वयक कार्यालय उप संचालक पंचायत जिला बलौदाबाजार से स्थानांतरित कर उप संचालक पंचायत जिला बिलासपुर भेजा गया है। वहीं टेक सिंह साहू को सहायक जिला समन्वयक कार्यालय उप संचालक पंचायत जिला सरगुजा से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह विजय दुर्गासी को कांकेर से नारायणपुर, चन्द्रेश टांक को रायगढ़ से सक्ती, शेख इरफान को राजनांदगांव से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी भेजा गया है। नरेन्द्र कुमार जायसवाल को बिलासपुर से सारंगढ़-बिलाईगढ़ स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा कुश कुमार साहू को कोंडागांव से बीजापुर और मनोज कुमार साहू को कोरबा से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई भेजा गया है। पंचायत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे जिलों में ग्राम स्वराज योजना के कार्यों में गति आएगी और समन्वय बेहतर होगा।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply