-संवाददाता-
सूरजपुर,23 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। नगर के भैयाथान रोड स्थित श्री विनायक ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण उड़ा लिए। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान संचालक मनोज सोनी दुकान पहुंचे तो शटर टूटा देख हक्का-बक्का रह गए। जांच करने पर पता चला कि दुकान से करीब 1 किलो पुराना चांदी, 2 किलो नया चांदी, 11 ग्राम सोना और कुछ फैंसी ज्वेलरी आइटम गायब हैं। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चार अज्ञात चोर चेहरे पर कपड़ा बांधे दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में एक चोर दुकान के बाहर निगरानी करते हुए दिख रहा है, जबकि बाकी तीन अंदर आभूषण समेटते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस घटना से नगर के ज्वेलर्स संचालकों में हड़कंप मच गया है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने रात्रि गश्त की पोल खोल दी है, क्योंकि यह दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है, फिर भी चोरों ने निडर होकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur