अंबिकापुर@अंबिकापुरवासियों को दिवाली के बाद बड़ी सौगात,एनएच-43 पर बिछेगा नई सड़कों का जाल, 44.82 करोड़ की मंजूरी

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
भविष्य में शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने कि उम्मीद जगी है। केंद्र सरकार ने शहर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 44.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस राशि से राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के अंबिकापुर और सीतापुर खंड में सड़कों के उन्नयन और जलमग्न स्थानों के सुधार का काम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, वार्षिक योजना 2025-26 के तहत यह कार्य स्वीकृत हुआ है। इसमें अंबिकापुर शहर के किमी 375.600 से 385.700 और सीतापुर शहर के किमी 433.850 से 437.670 तक की सड़कें शामिल हैं। लंबे समय से इन सड़कों की खराब हालत के कारण हादसे बढ़ रहे थे। अब मरम्मत और उन्नयन कार्य से लोगों को राहत मिलेगी।
3 महीने में परियोजना की प्रगति रिपोर्ट भारत सरकार को भेजना अनिवार्य : लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र के अनुसार, संबंधित कार्यपालक अभियंता को हर तीन महीने में परियोजना की प्रगति रिपोर्ट भारत सरकार को भेजनी होगी। वहीं परियोजना की लागत या समय सीमा में बदलाव की स्थिति में तत्काल संशोधित अनुमान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
तय अवधि में कार्य पूरा करने के निर्देश : क्षेत्रीय अधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, रायपुर को इस परियोजना का आहरण एवं संवितरण अधिकारी बनाया गया है। तय अवधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा तकनीकी व वित्तीय स्वीकृति स्वतः समाप्त हो जाएगी। इस सड़क सौगात से अंबिकापुर और आसपास के लोगों को अब गड्ढों से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।


Share

Check Also

बिलासपुर@बिलासपुर में जवाली नाले पर चला बुलडोजर

Share अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई नहींबिलासपुर,25 अक्टूबर 2025। बिलासपुर में नगर निगम ने दिवाली …

Leave a Reply