रूद्रप्रयाग,22 अक्टूबर 2025। केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज सुबह 8.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली धाम से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। डोली रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। बाबा केदार की डोली शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए 25 अक्तूबर को ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। इसके बाद अगले छह माह तक बाबा केदार के भक्त इसी स्थान पर अपने आराध्य के दर्शन कर पूशा-अर्चना कर सकेंगे। केदारनाथ धाम में कपाट बंद करने की प्रक्रिया सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी। मुख्य पुजारी बागेश बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और अन्य धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा। इसके बाद बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को समाधि रूप दिया जाएगा और तय समय पर केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और ताला सील करने के बाद चॉबी ऊखीमठ के उप जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली मंदिर की परिक्रमा कर अपने अपने धाम से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर,ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। केदारपुरी से रुद्रा प्वाइंट,लिनचोली,रामबाड़ा, भीमबली,जंगलचट्टी,चीरबासा, गौरीकुंड,सोनप्रयाग होते हुए बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली रात्रि प्रवास के लिए अपने पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur