सूरजपुर,19 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। मामले के संबंध में ग्राम बुंदिया थाना भटगांव निवासी सुरेश कुमार पिता कुंवर साय ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का एक व्यक्ति घर आकर बोला कि बज्चू के घर तुम्हे बुला रहे है उसके साथ बज्जू के यहां गया जहां जीवन, शिवा टोप्पो, दिरन मिले जो सभी लोगों के द्वारा मुझे हिन्दु धर्म के देवताओं को मानने से कोई फायदा नहीं है, हमेशा बीमार एवं गरीबी रहता है, ईसाई धर्म को अपनाने से सभी प्रकार की बीमारी एवं गरीबी दूर हो जाता है, गांव में सरकारी जमीन का पट्टा बन जाता है गांव के एक व्यक्ति के नाम पर सरकारी जमीन का पट्टा बन गया है वे लोग धर्म परिवर्तन करवा लिए है इसलिए तुम भी अपना धर्म हिन्दु से इसाई धर्म अपना लो। वे लोग प्रार्थना सभा अपने घर में कर झूठा प्रलोभन देकर गांव के भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन करा रहे है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/25 धारा 299, 354, 196, 197, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना करते हुए दबिश देकर आरोपी बज्जू मिंज पिता स्व. फउदा मिंज उम्र 45 वर्ष ग्राम बुंदिया, थाना भटगांव, शिवा टोप्पो पिता स्व. पंडु उम्र 56 वर्ष ग्राम बुंदिया, जीवन लकड़ा पिता अघनु लकड़ा उम्र 30 वर्ष ग्राम बुंदिया, दिरन टोप्पो पिता शिवा उम्र 30 वर्ष ग्राम बुंदिया, थाना भटगांव को पकड़ा। पूछताछ पर ईसाई धर्म का प्रचार कर प्रलोभन देना बताया है। मामले में ईसाई पुस्तक बाईबिल व 1 नग कापी जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आगे की विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक मेडी, विश्वरंजन सिंह, दिनेश ठाकुर व राधेश्याम सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur