बलरामपुर,19 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन के पीछे लटका कर स्कूली बच्चों को ले जाने संबंधी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को जप्त कराया है और वाहन चालक पर नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पूरे जिले में किसी भी माल वाहक वाहनों में स्कूली बच्चों को ले जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18 अक्टूबर को सोशल मीडिया में प्रसारित खबर के अनुसार थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र में माल वाहक वाहन (मैजिक छोटा हाथी) में सवारी व बच्चों को वैन के पीछे लटका कर ले जाने संबंधी खबर के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर द्वारा थाना प्रभारी रामचंद्रपुर को उक्त वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रामचंद्रपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त माल वाहक मैजिक छोटा हाथी) यूपी 64एटी 64 28, के वाहन स्वामी जवाहिर रजक पिता लक्ष्मण रजक निवासी ग्राम धवनी थाना सनवाल के खिलाफ यातायात नियम के तहत माल वाहक वाहन से सवारी ले जाना पाए जाने पर ,मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 66/192 (ए-1सी) अंतर्गत 5000 (पांच हजार रुपए) का चालानी कार्यवाही कर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त करने हेतु निर्धारित प्रक्रिया अनुसार प्रकरण बनाकर निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की गई है। भविष्य में इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने से वाहन स्वामी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने कहा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur