दस आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न जिलों के थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए ग्यारह मोटर सायकल किए जप्त
बलरामपुर,18 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना प्रभारी को17/10/2025को विशेष मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रूपपुर निवासी जगजीवन राम कुजूर एवं राजेश रवि चोरी किए गए बाईक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर बसंतपुर थाना प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ ग्राम रूपपुर पहुंचकर संदेही जगजीवन राम कुजूर से एक लाल काला पल्सर 150, सी सी बिना नम्बर वाली बाईक जिसका चेचिस न रूष्ठ2ए11ष्ट ङ्ग ढ्ढ क्र ष्ट छ्व 23389 ईंजन न.ष्ठ ॥ ङ्ग ष्ट क्र छ्व 31184को कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी पहले आनाकानी करने लगा। सख्ती से पूछ ताछ करने पर कबूला अपना जुर्म, पूछ ताछ करने पर अपने आरोपी जगजीवन राम कुजूर ने बताया कि बतौली नकना गांव के सांझू बादी,गोलू वादी,छोटू बादी,मंटू बादी,अनिल पावले से चोरी किया हुआ मोटर साइकल बेचा हूं, पुलिस ने आरोपी शातिर चोर के द्वारा बताए हुए व्यक्तियों जगजीवन राम को कुजूर पिता ज्योति प्रकाश कुजूर, ग्राम रूपपुर थाना बसंतपुर राजेश रवि पिता शिवकुमार, रुपपुर थाना बसंतपुर, सनी पिता शंकर कुशवाहा, नगर पंचायत वाड्रफनगर, अनुराग यादव, मानिक चंद यादव, बसंतपुर थाना बसंतपुर, सियाराम अगरिया पिता अर्जुन अगरिया, थाना बसंतपुर, देवशरण पिता प्रबोध रूपपुर थाना बसंतपुर, शिवचरण पिता जवाहीर लाल रूपपुर थाना बसंतपुर, राहुल पिता रुपेंद्र प्रजापति ग्राम महेवा थाना बसंतपुर, संदीप अगरिया पिता राम मनोहर अगरिया थाना बसंतपुर, रंजन विश्वकर्मा पिता नागेंद्र विश्वकर्मा लाल टावर थाना अनपरा जिला सोनभद्र (यू.पी.) के रहने वाले बी विल कंपनियों के चोरी किए हुए 11बाइक जिनकी अनुमानित कीमत 6,20,000, रुपय आंकी गई है।
को जब कर सभी थानों में सूचना भेजकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर रिमांड पर जेल भेजा गया। कारवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी, उस निरीक्षक रघुनाथ सिंह मरावी, व थाने के अन्य स्टाफ शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur