Breaking News

वाड्रफनगर@पुलिस की बड़ी कार्रवाई…495 शीशी अवैध कफ सिरप जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

वाड्रफनगर,18 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले कार जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा (भा.पु.से.),पुलिस अधीक्षक वैभव बैकैर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश सीमा से बलरामपुर जिले की ओर आ रही इनोवा क्रिस्टा कार (क्रमांक क्क 70 श्वष्ठ 7182) को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन से 495 शीशी (100 एमएल) अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप, कुल 49.5 लीटर नशीला पदार्थ, 73,755 रुपये नगद और उक्त वाहन जब्त किया गया. जब्त माल की कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये आंकी गई है।
जिसमे गिरफ्तार आरोपि नागेश्वर यादव, पिता मुरारी यादव,उम्र 22 वर्ष,निवासी ललता,थाना कमलेश्वरपुर,जिला सरगुजा अतुल यादव,पिता मुरारी लाल यादव,उम्र 24 वर्ष,निवासी ग्राम परसाखुड़,थाना बोटली, जिला सरगुजा तथा सुशीत उर्फ पिंटू यादव, पिता रामजी यादव,उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम मुरताडांड,थाना बोटली, जिला सरगुजा के निवासी है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अवैध कफ सिरप की तस्करी करने की बात स्वीकार की. तीनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 21(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक धीरेंद्र तिवारी,स.उ.नि. पुष्पराज सिंह, हमराह स्टाफ आरक्षक रमेश्वर साहू, अंकित जायसवाल,देवकुमार,रामगोपाल, विवेक कुमार एवं विवेक मरावी की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

एमसीबी,@स्वास्थ्य सेवाओं में मनेंद्रगढ़ अस्पताल की उल्लेखनीय उपलब्धि : तीन माह में 1827 मरीजों को मिला उपचार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक सफलता

Share -संवाददाता-एमसीबी,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल के …

Leave a Reply