मैनपाट,18 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने अजीबो-गरीब बयान दिया है,जिसकी चर्चा खूब हो रही है,उन्होंने एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो बंदर है,वह बंदर की तरह उछलते-कूदते रहते हैं, अमरजीत भगत ने क्षेत्र के विकास नहीं करने का आरोप भी विधायक पर लगाया है. पूर्व मंत्री के बयान पर भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने पलटवार किया है, दरअसल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेस के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मैनपाट पहुंचे थे,इस दौरान उन्होंने सीतापुर विधायक तंज कसते हुए कहा,रामकुमार टोप्पो विधायक नहीं बंदर है, कभी नान चाकू चलाता है तो कभी पुलिया के ऊपर से कूदता है,बंदर जैसा कूदने से कुछ नहीं होता, समस्या सुनिए और हल कीजिए, टोप्पो गलती से जीत गया है, उसको राजनीति नहीं आता है,वहीं अमरजीत भगत के बयान पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को कभी आत्मरक्षा के लिए नान चाकू चलाना सिखाता हूं, कभी कोई मुसीबत में हो तो नदी में कूदकर जनता को बचाता हूं,यह भी प्रेरणा देने का ही कार्य है और सेवा है,मैं नेता नहीं मैं जनता का बेटा हूं इसलिए दौड़-धूप करते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं, आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा। विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत जी के बयान सही हैं उन्हें वह गलत साबित नहीं करेंगे,उन्होंने यह भी कहा कि अमरजीत भगत का राजनीतिक अनुभव और उनका राजनीतिक सफर लंबा रहा है मेरी उम्र से अधिक रहा है इसलिए उन्होंने जो कहा है वह सही है वह 30 सालों तक राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं लेकिन मेरी उम्र है अभी मैं उछल-कूद कर सकता हूं करता हूं,यदि मैं युवाओं के साथ खेलता हूं मेरी उम्र है, मैं यदि लड़कियों को आत्मरक्षा का गुण नान चाकू चलाकर सिखाता हूं यह मेरी सैनिक रह चुकने कि जिम्मेदारी है कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण सभी प्राप्त का सकें,उन्होंने यह भी कहा कि अमरजीत भगत वर्षों तक सीतापुर के विधायक रहे मंत्री रहे लेकिन सड़क के लिए उन्होंने तब नहीं सोचा और सड़को का हाल उनके कार्यकाल बतलाता है कि उनकी नीति क्षेत्र के लिए स्पष्ट नहीं थी इसलिए बीमार लोगों को क्षेत्र में खटिए पर अस्पताल ले जाया जाता था,उन्होंने कहा उनको जनता ने बेटा बनाकर चुनाव जिताया है और वह जनता की सेवा कर रहे हैं और सरकार की नीति भी आज जन हितैषी है जिसके कारण सड़को का जाल बिछ रहा है। विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस विधानसभा चुनाव में अमरजीत भगत को शिकस्त दी है जो लगातार सीतापुर से विधायक चुने जाते रहे हैं, रामकुमार टोप्पो की जीत बड़ी जीत भी मानी गई थी क्योंकि अमरजीत भगत सीतापुर से अजेय माने जाते थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur