अम्बिकापुर,18 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। दीपावली से पूर्व धनतेरस का त्यौहार इस बार अंबिकापुर के लिए बेहद खास रहा। पूरे शहर में बाजारों में रौनक छाई रही और जमकर खरीदारी हुई। शहर में एक ही दिन में करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए। धनतेरस के शुभ अवसर पर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स,ज्वेलरी,बर्तन,फर्नीचर व मोबाइल जैसी वस्तुओं की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई। खासकर सोने-चांदी के स्थिर दामों और ग्राहकों की खरीदारी में उत्साह के कारण ज्वेलरी शॉप्स में भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं ने पूजा-सामग्री, बर्तन व आभूषणों की जमकर खरीदारी की। शहर के सदर रोड,देवीगंज रोड,खरसिया रोड और मनेंद्रगढ़ रोड पर दोपहर तक हलचल कम रही, लेकिन शाम होते ही बाजार ग्राहकों से खचाखच भर गया। दुकानदारों ने पहले से ही अपनी दुकानों को आकर्षक रूप से सजाकर तैयारियां कर रखी थीं। दुकानों में देर रात तक ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अच्छी बिक्री दर्ज की गई। शहर के प्रमुख शोरूमों—सरगुजा हीरो,आनंद ऑटोमोबाइल्स, महामाया होंडा,अम्बिका सुजुकी, महामाया टीवीएस—में हजारों बाइक व स्कूटियों की बिक्री हुई। वहीं,जैनसन ट्रैक्टर व भगवती ट्रैक्टर में भी ट्रैक्टरों की बिक्री से लाखों का कारोबार हुआ। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों—बाबू भाई मोबाइल, श्रीराम मार्बल, विशाल मार्बल,श्रीराम ज्वेलर्स,सोना महल—में भी खरीदारी का जबरदस्त माहौल रहा। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बावजूद इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ ने व्यापारियों को राहत दी। पुलिस द्वारा धनतेरस की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात के विशेष प्रबंध किए गए। चारपहिया वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित था,जिससे बाजार क्षेत्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। देर शाम को बढ़ती भीड़ के बीच भी व्यवस्था सामान्य रही। धनतेरस पर अंबिकापुर ही नहीं,बल्कि पूरे सरगुजा जिले के लोग खरीदारी के लिए शहर पहुंचे। व्यापारियों ने अनुमान जताया कि इस बार धनतेरस पर बीते वर्षों की तुलना में अधिक कारोबार हुआ है। बाजार की रौनक, ग्राहक उत्साह और बेहतर बिक्री से यह स्पष्ट है कि महंगाई के बावजूद लोगों ने परंपरागत रूप से इस दिन को खूब हर्षोल्लास से मनाया और खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur