Breaking News

नई दिल्ली@डिजिटल अरेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट बोला…ये आम अपराध नहीं,पूरी न्याय व्यवस्था पर हमला

Share


नई दिल्ली,17 अक्टूबर 2025। देश में बढ़ती ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। अदालत ने खुद पहल करते हुए केंद्र सरकार और सीबीआई से इन मामलों में जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि यह कोई आम अपराध नहीं है। कोर्ट के नाम,मुहर और आदेशों की नकली कॉपी बनाना पूरी न्याय व्यवस्था पर सीधा हमला है।
दरअसल,ठगों ने हरियाणा के अंबाला जिले में 73 साल के बुजुर्ग दंपति से 3 से 16 सितंबर के बीच 1.05 करोड़ रुपए ठग लिए थे। उन्होंने दंपती को सुप्रीम कोर्ट और जांच एजेंसियों के नकली आदेश और जजों के फर्जी साइन दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया था।

घटना के बाद महिला ने 21 सितंबर को चीफ जस्टिस बीआर गवई को चिट्ठी लिखकर पूरी बात बताई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही इस मामले पर एक्शन लिया। वहीं, दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 2025 में साइबर अपराधियों ने लोगों से करीब 1,000 करोड़ रुपए ठगे। इस साल इन्वेस्टमेंट स्कैम, डिजिटल अरेस्ट और बॉस स्कैम ठगी के सबसे ज्यादा आम तरीके बने।


Share

Check Also

नई दिल्ली@पीयूष पांडे की मौत से विज्ञापन उद्योग में मातम,मोदी अभियान के प्रमुख रणनीतिकार थे…

Share नई दिल्ली,24 अक्टूबर 2025। भारतीय विज्ञापन जगत को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। प्रसिद्ध …

Leave a Reply