नई दिल्ली@कांग्रेस माओवादी आतंक छिपाती है : पीएम मोदी

Share


राहुल का नाम लिए बिना कहा…संविधान की किताब लेकर नाचने वाले नक्सलियों के रक्षक


नई दिल्ली,17 अक्टूबर 2025 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एनडीटीवी वर्ल्ड ग्लोबल समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस माओवादी आतंक को छिपाती है। इनके शासन में देश का करीब हर बड़ा राज्य नक्सली हिंसा और माओवादी आतंक की चपेट में था। आगे उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- मैं बहुत जिम्मेदारी से बोलता हूं, जो माथे पर संविधान लेकर नाचते हैं। वो आज भी माओवादियों की रक्षा में दिन रात लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं रहता। अब भारत सर्जिकल-एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर करके दुश्मन को जवाब देता है। भारत रुकने के मूड में नहीं है। हम न रुकेंगे,न थमेंगे, 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों इसकी चर्चा रही कि बीएसएनएल ने मेड इन इंडिया 4जी लॉन्च किया। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत उन टॉप 5 देशों में शामिल है जिनके पास खुद का बनाया 4जी स्टैग है।
मोदी बोले- हमने 11 साल में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से निकाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- पिछले 11 साल में हमारी सरकार ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से निकाला है। इसलिए हमारी सरकार पर भरोसा है। आज भारत में गरीब, वंचितों की सेवा के लिए समर्पित सरकार है। हम पिछड़ों को प्राथमिकता देते हैं। उन्हें आगे रखते हैं।
पीएम मोदी ने कहा- 2014 में कांग्रेस मुझे ज्यादा जानती नहीं थी
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले सरकारी करण की सोच हावी थी। सरकारी खजाने से सब्सिडी न देने पड़े इसलिए कांग्रेस सरकार रात 8 से सुबह 8 बजे तक पेट्रोल पंप बंद करने पर विचार कर ही थी। आज 24 घंटे बेरोकटोक पंप खुले रहते हैं। उन्होंने आगे कहा- कांग्रेस के समय में गैस का एक कनेक्शन पाने के लिए एमपी से लिखवाना पड़ता था। 2014 में कांग्रेस मुझे ज्यादा जानती नहीं थी। वे जनता को साल में 6 या 9 गैस सिलेंडर देने की प्लानिंग कर रही थी। हमने सत्ता में आकर 10 करोड़ गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर दिया। उन लोगों ने यह कभी सोचा भी नहीं था। 10 करोड़ घरों में गैस सिलेंडर पहुंचा। यह होता है व्यवस्था का लोकतांत्रिकरण।


Share

Check Also

कर्नाटक@महिला भिखारी के पास लाखों रुपए कैश मिले,हर कोई हैरान

Share कर्नाटक,25 अक्टूबर 2025। मंगलौर में उस समय लोग दंग रह गए,जब एक महिला भिखारी …

Leave a Reply