तिरुवनंतपुरम@सबरीमाला गोल्ड-केस : मुख्य आरोपी गिरफ्तार,10 दिन की रिमांड

Share


तिरुवनंतपुरम,17 अक्टूबर २०२५ । केरल के पथनमथिट्टा की रणनी कोर्ट ने शुक्रवार को सबरीमाला गोल्ड चोरी केस के मुख्य आरोपी उन्निकृष्णन पोट्टी को 30 अक्तूबर तक एसआईटी की रिमांड पर भेज दिया है। एसआईटी ने गुरुवार शुक्रवार की रात 2ः30 बजे उसे हिरासत में लिया था। शुक्रवार सुबह 14 घंटे से ज्यादा पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ले जाते समय आरोपी ने कहा कि उसे किसी ने फंसाया है और दोषी कानून के सामने आएंगे। कोर्ट के बाहर भीड़ में किसी ने पोट्टी पर जूता फेंक दिया। जूता फेंकने वाले को पुलिस ने पकड़ा लिया। वहीं शुक्रवार को गर्भग्रह के बाहर द्वारपालक मूर्तियों पर असली सोने की परत बोर्ड द्वारा चढ़ाई गई। केरल हाईकोर्ट ने हाल ही में पाया कि द्वारपालक मूर्तियों के सोने के प्लेट्स का वजन पोट्टी को सौंपते समय 42.8 किलो था, लेकिन चेन्नई की कंपनी स्मार्ट क्रिएशंस को पहुंचने पर 38.2 किलो रह गया। इसके बाद हाईकोर्ट ने ट्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड की विजिलेंस विंग से शुरुआती जांच कराई। जांच में पोट्टी की भूमिका संदिग्ध पाई गई जिसके बाद कोर्ट ने एसआईटी गठन करने का फैसला लिया था।
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
श्रीनगर,17 अक्टूबर २०२५। शुक्रवार शाम अफ़ग़ानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। मौसम विज्ञानियों ने एक बयान में कहा कि जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार भूकंप शाम लगभग 5ः45 बजे आया, जिसका केंद्र अक्षांश 36.62 डिग्री उत्तर और देशांतर 72.72 डिग्री पूर्व पर, 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर स्थित था। कश्मीर के मौसम विभाग के अनुसार घाटी के विभिन्न इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।


Share

Check Also

कर्नाटक@महिला भिखारी के पास लाखों रुपए कैश मिले,हर कोई हैरान

Share कर्नाटक,25 अक्टूबर 2025। मंगलौर में उस समय लोग दंग रह गए,जब एक महिला भिखारी …

Leave a Reply