अम्बिकापुर@474 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स ने दिया बहुभाषा (एमएलई) का प्रशिक्षण

Share

अम्बिकापुर,17 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। डाइट अंबिकापुर में बहुभाषा (एमएलई) कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण 6 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। इसके पश्चात 9 अक्टूबर से जिले स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण तीन चरणों में प्रारंभ हुआ। इसमें सरगुजा जिले के सातों विकासखण्डों के 237 सीएसी एवं 237 शिक्षकों सहित कुल 474 प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रथम चरण 9-10 अक्टूबर को आयोजित हुआ,जिसमें अंबिकापुर,सीतापुर व बतौली के कुल 134 प्रतिभागियों ने भाग लिया। द्वितीय चरण 13-14 अक्टूबर को लखनपुर एवं लुंड्रा के 194 प्रतिभागी प्रशिक्षण में शामिल हुए। तृतीय चरण 16-17 अक्टूबर को मैनपाट, उदयपुर तथा शेष बचे सीतापुर-बतौली क्षेत्रों के 146 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। रेखा राय, सूरजकांति गुप्ता,प्रमीला कुशवाहा, पूर्णिमा मेहता,सविता पंडो और सुनीता भगत ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया। सभी मास्टर ट्रेनर्स 15 नवम्बर तक अपने संकुलों के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाइट स्टाफ सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। नई शिक्षा नीति 2020 में बहुभाषा शिक्षण पर जोर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालयों में नव प्रवेशी बच्चों के साथ उनकी मातृभाषा में ही शिक्षा देना है एवं धीरे-धीरे उन्हें मुख्य भाषा की ओर ले जाना है क्यों कि बच्चे किसी भी बातों को अपनी बोली या मातृभाषा में अच्छे से समझते हैं जिससे उनके अन्दर की झिझक एवं भय समाप्त हो जाता हैं तथा अच्छे से एवं निर्भीक होकर शिक्षा ग्रहण कर पाते है। इस दौरान स्थानीय सरगुजिहा साहित्कारों में विजय सिंह दमाली एवं शिवव्रत पावले ने भी बहुभाषा में सरगुजिहा भाषा की महता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य केसी गुप्ता,स्टाफ लालचंद सिंह, सुरेश सारथी, विनीता यादव, डीके राय,एसपी पैकरा,मीना शुक्ला, ओंकार नाथ तिवारी,पुष्पा सिंह पूनम सिंह,तनवी सिंह,रामराज यादव,अंजू पाण्डेय, रचना सिंह,लक्ष्मी सिंह, अशोक पाण्डेय एवं अर्चना सिंहा एवं सादिक हुसैन उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@बिलासपुर में जवाली नाले पर चला बुलडोजर

Share अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई नहींबिलासपुर,25 अक्टूबर 2025। बिलासपुर में नगर निगम ने दिवाली …

Leave a Reply