वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा-निर्देशन मे साइबर जागरूकता माह मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये नई पीढ़ी कों किया जा रहा है जागरूक
सीतापुर,17 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे सुरगुजा पुलिस द्वारा साइबर जनजागरूकता माह के दौरान विभिन्न थाना/चौकियो मे विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है,इसी क्रम मे अलग अलग टीम द्वारा थाना मणीपुर के मेंड्रा हाई स्कूल,थाना सीतापुर के केन मेमोरियल स्कूल, चौकी कुन्नी अंतर्गत स्कूल, थाना बतौली अंतर्गत हाई स्कूल बालक शांतिपारा, आत्मानंद हाई स्कूल शांतिपारा,आत्मानंद हाई स्कूल बिलासपुर बतौली मे साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के जरिये विद्यालय स्तर पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय की महत्वपूर्ण सामाजिक व डिजिटल चुनौतियों के प्रति सजग और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं जानकारियों से अवगत कराया गया। बच्चों को नए कानून, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, अश्लील कंटेंट की रोकथाम, महिला एवं बाल संरक्षण कानून, मानव तस्करी से बचाव, अभिव्यक्ति ऐप की कार्यप्रणाली, हेल्पलाइन नंबरों (1930, 1098, 181, 112), संचार साथी पोर्टल , गुड टच – बैड टच, तथा स्वस्थ एवं सुरक्षित डिजिटल जीवनशैली जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों कों आत्मविश्वास के साथ सतर्क एवं सुरक्षित रहने की बात कही। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूल मे अध्ययनरत लगभग 3000 बच्चों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम मे साइबर सेल पुलिस टीम,विभिन्न थाना चौकी से पुलिस अधिकारी कर्मचारी, पुलिस मितान की टीम एवं स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur