अम्बिकापुर,16 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा वन परीक्षेत्र में हाथी के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कंवर (उम्र 21 वर्ष) निवासी ग्राम चलगली के रूप में हुई है। यह हादसा सोमवार रात तब हुआ जब अजय अपने दो दोस्तों के साथ ऑर्केस्ट्रा देखकर वापस लौट रहा था। रास्ते में हाथी को देखने के लिए तीनों नजदीक चले गए थे,तभी हाथी ने अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,तीनों युवक चलगली और बकनाकला के बीच स्थित जंगल के पास हाथी को देख कर उसकी ओर बढ़े। तभी हाथी ने आक्रामक रुख अपनाया और दौड़ाया। अजय भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके दोनों साथी किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे और गांव में जाकर घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रक्रिया पूर्ण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अजय की मौत से गांव में शोक का माहौल है। यह घटना बीते दो दिनों में हाथी के हमले से हुई दूसरी मौत है। इससे पहले मंगलवार को भी लालमाटी क्षेत्र में हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि 25 से 30 हाथियों का दल अंबिकापुर शहर से सटे खैरबार और बधियाचुआं तक पहुंच गया था। वन विभाग की ओर से खदेडऩे के प्रयासों के बावजूद दल मंगलवार को लालमाटी पहुंच गया, जहां एक और युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। इन दोनों घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए, जिससे लगातार जानमाल का नुकसान हो रहा है। वहीं वन विभाग का कहना है कि हाथियों को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur