अम्बिकापुर,15 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सरगुजा रेंज साइबर थाना के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में एक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में किया गया,जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं,शिक्षकगण और समस्त स्टाफ सहित लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था सक्षम के कोषाध्यक्ष एवं जन शिक्षण संस्थान के पूर्व निदेशक राजीव पाठक ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आजकल होने वाले अधिकतर साइबर फ्रॉड मोबाइल और डिजिटल माध्यम से हो रहे हैं। फर्जी लिंक, ओटीपी शेयर करना, आधार या बैंक डिटेल डालना जैसे सामान्य लगने वाले कार्य भी बड़ी ठगी में बदल सकते हैं। उन्होंने छात्रों से ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने,अनजान कॉल्स से सावधान रहने और अपनी निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी। इसके बाद रेंज साइबर थाना के सहायक उपनिरीक्षक मनोज उपाध्याय और प्रधान आरक्षक मिथलेस पाठक ने छात्रों को साइबर सुरक्षा से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी लत, आर्थिक नुकसान और मानसिक प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और मोबाइल गुम होने की स्थिति में सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीय जानकारी साझा करने से बचें, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और कस्टमर केयर नंबर गूगल से खोजने की बजाय संस्थाओं की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें। साइबर बुलिंग, फिशिंग और स्टॉकिंग जैसे खतरों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में महिला आरक्षक सुषमा पैकरा सहित साइबर थाना की टीम और कॉलेज के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur