रायगढ़,14 अक्टूबर 2025। जिले में हुई एक घटना के चलते कृषि महकमे में शोक व्याप्त है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के भेलवाटोली गांव में खेत में बिछाए गए करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से कृषि विस्तार अधिकारी लाल कुमार साहू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान जंगली सूअरों से फसल की रक्षा के लिए खेत के चारों ओर बिजली के तार बिछाए हुए थे। उसी दौरान अपने खेत में कृषि कार्य करने पहुंचे अधिकारी की करंट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अधिकारी गुडूबहाल बहमा में कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। मंगलवार की सुबह वे अपने खेत में कृषि कार्य देखने गए थे। खेत में प्रवेश करते ही उन्हें करेंट का तेज झटका लगा, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur