Breaking News

कोरिया/पटना@श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के नाम खुला दुर्गा पूजा समिति नगर पटना का प्रथम पुरस्कार बुलेट 350कूपन खरीदने वाले हैं भाजपा पार्षद

Share


कोरिया/पटना,04 अक्टूबर 2025 । कोरिया जिले के नगर पटना के श्री श्री 109 श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा वर्ष 2025 शारदेय नवरात्रि पर्व अवसर पर आयोजित दुर्गा पूजन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पुरस्कारों के साथ लकी ड्रा कूपन व्यवस्था भी रखी गई थी जिसे 100 रूपये में लेकर श्रद्धालु अपनी किस्मत आजमा सकते थे और विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर सकते थे। इस वर्ष लकी ड्रा कूपन व्यवस्था अंतर्गत प्रथम पुरस्कार बुलेट 350, द्वितीय इलेक्टि्रक स्कूटी, तृतीय एलईडी, चतुर्थ मोबाइल दो नग अन्य सांत्वना पुरस्कार समिति द्वारा रखे गए थे। समिति द्वारा 4 अक्टूबर को लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोग तब आश्चर्यचकित हो गए जब प्रथम पुरस्कार बुलेट 350 श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के नाम खुला,यह कूपन पता करने पर भाजपा पार्षद का पाया गया और जिन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि राजेश सोनी पार्षद मोदी भक्त हैं और वह भाजपा में रहते हुए नगर के 6 नंबर वार्ड से पार्षद हैं। श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के नाम से कूपन लेने के विषय में उनका कहना है कि वह देश के प्रधानमंत्री से उनके कार्यों से प्रभावित हैं और वह उन्हें आदर्श मानते हैं। पार्षद राजेश सोनी ने बताया कि वह उत्साहित हैं कि आज उन्हें उनके आदर्श श्री नरेंद्र मोदी जी जो देश के प्रधानमंत्री हैं के नाम के कारण एक अमूल्य उपहार मिल सका है,माना जा रहा है कि पार्षद राजेश सोनी इस पुरस्कार के संबंध में देश के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं और उन्हें गाड़ी की चाबी सौंपकर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं,प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आने वाले हैं और यह अवसर हो सकता है कि उन्हें उनसे मुलाकात का सौभाग्य प्रदान करे ।
दुर्गा पूजा आयोजन समिति ने पार्षद राजेश सोनी को बधाई देते हुए उन्हें सौभाग्यशाली बताया वहीं पार्षद राजेश सोनी ने इस सौभाग्य को प्रधानमंत्री के नाम से प्राप्त माता दुर्गा की तरफ से प्रदान एक उपहार बतलाया।


Share

Check Also

नालंदा@पीएम ने बटन दबाया और सीएम बोलने लगते हैं बिहार को बदलने का दावा झूठा : राहुल गांधी

Share नालंदा,30 अक्टूबर 2025। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नालंदा के नूरसराय में गुरुवार …

Leave a Reply