Breaking News

सूरजपुर@तुम्हारा किसी और से अफेयर है…यह सुनकर आगबबूला हो गई पत्नी,सो रहे पति के साथ कर दिया बड़ा कांड,अब गई जेल…

Share

सूरजपुर,01 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले में एक भयानक हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक महिला ने अपने ही पति को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद महिला ने रोने-धोने का नाटक किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि यह कोई हादसा है। पुलिस ने डेढ़ महीने की गहन जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी मूर्ति बाई और पति सुपारी लाल के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करता था और अक्सर कहता था कि उसका किसी और पुरुष से अफेयर है। इस तरह के लगातार झगड़ों और तनाव के चलते महिला ने यह क्रूर कदम उठाया।
वारदात को ऐसे दिया अंजाम : थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि सुपारी लाल स्श्वष्टरु की कोयला लोड वाहनों में सील लगाने का काम करते थे। 6 अगस्त की सुबह वे घर में खाना खाकर खाट पर सो रहे थे, तभी अचानक उनकी खाट में आग लग गई। जलती खाट से निकलकर वह चीखते हुए बाहर भागे। पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाई और उन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुँचाया। 85 प्रतिशत शरीर जलने के कारण उन्हें पहले अंबिकापुर और फिर रायपुर रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश,रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply