Breaking News

राजपुर@ सोनार समाज सराहनीय पहल

Share


समाज के द्वारा माता रानी के दरबार में 3 वर्षीय बच्ची गोद लेकर बच्ची के नाम 51,000 किया फिक्स डिपोजिट

राजपुर,01 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सोनार समाज राजपुर के पहल पर समाज के एक दम्पत्ति ने नवरात्रि पर्व पर अपने भाई स्व प्रदीप सोनी वार्ड नम्बर 06 नगर पंचायत राजपुर निवासी जिनका विगत माह निधन हो गया था के 4 पुत्रियों में से छोटी पुत्री अप्पी सोनी लगभग 3 वर्ष को माता रानी के दरबार मे पहुँच कर समाज जनों के साथ पुजा अर्चना कर विधिवत गोद लेकर बच्ची के नाम 51000 रूपए अप्पी के नाम फिक्स करने हेतु राशि समाज को सौपा गया। इस अवसर पर सोनार समाज राजपुर के अध्यक्ष सुरेश सोनी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी सोनी ,महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनी,युवा अध्यक्ष श्री संतोष सोनी,अमृता सोनी,चाँदनी सोनी, अशोक सोनी,पत्नी श्रीमती सुनीता सोनी,बच्ची के दादा श्री बन्धु सोनी,मीना सोनी,बड़े पिताजी दिलीप सोनी सह पत्नी,सुरेंद्र सोनी,दौलत सोनी,सुनील सोनी,नीलम सोनी एवं अन्य लोगो को साक्षी मानकर गोंद लिया जिसे सभी जनों ने आशीर्वाद दिया गया एवं उज्वल भविष्य की कामना किया गया।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply