महासमुंद,16 अगस्त 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नवागढ़ स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक रूपानंद पटेल को शासकीय सेवा नियमों के उल्लंघन के चलते निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वे शासकीय पद पर रहते हुए एक निजी कंपनी एएसआर ऑनलाइन मार्केटिंग के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से शामिल थे। मामला तब सामने आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,जिसमें रूपानंद पटेल मंच पर माला पहने कंपनी के कार्यक्रम में भाग लेते नजर आए। वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक का जवाब विभाग को संतोषजनक नहीं लगा,जिसके बाद उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय सरायपाली स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तय किया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि शासकीय सेवा में रहते हुए किसी भी प्रकार की निजी व्यावसायिक गतिविधि में शामिल होना नियमों के विरुद्ध है। ऐसा आचरण न केवल अनुशासनहीनता है,बल्कि इससे सरकारी पद की गरिमा भी प्रभावित होती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur