जिले के लखनपुर विकासखंड की टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित
अंबिकापुर,04 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्पूर्णता सम्मान समारोह में सरगुजा जिले के आकांक्षी लॉक लखनपुर को रजत पदक (सिल्वर मेडल) से पुरस्कृत किया गया।
इस सम्मान समारोह में सरगुजा जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर के प्रतिनिधि के रूप में लखनपुर जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. स्वेच्छा सिंह ने प्राप्त किया। लखनपुर विकासखंड की टीम द्वारा विभिन्न विभागों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिले की आकांक्षी विकासखंड टीम के जमीनी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कर्मियों में शामिल स्वास्थ्य विभाग से ्रहृरू श्रीमती धनेश्वरी मानिकपुरी,स्वास्थ्य विभाग से ख्क्करू साधना लकड़ा,महिला एवं बाल विकास विभाग से ढ्ढष्टष्ठस् सुपरवाइजर श्रीमती रत्ना सरकार,कृषि विभाग से क्रश्वह्र श्रीमती प्रेमा बेक,हृक्ररुरू विभाग से एरिया कोऑर्डिनेटर श्रीमती रूही परवीन कार्यक्रम में ्रख्स्न श्रीमती शुभिता शुक्ला भी उपस्थित रहीं। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में जुलाई से सितम्बर तक आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान संचालित किया गया था,जिसमें छह विभागीय सूचकों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया था।
लखनपुर विकासखंड ने इनमें से पाँच सूचकों में शत-प्रतिशत उपलçध दर्ज करते हुए राज्य स्तर पर रजत पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार लखनपुर विकासखंड की टीम भावना, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और जमीनी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है, जिससे न केवल लखनपुर,बल्कि समूचे सरगुजा जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। कलेक्टर श्री भोसकर ने आकांक्षी विकासखंड लखनपुर को मिले रजत पदक के लिए सभी टीम को बधाई देते हुए, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी स्तर पर नियमित बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए प्रोत्साहित किया।