बलरामपुर-रामानुजगंज@चालकों हेतु आयोजित की गई एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला

Share

बलरामपुर-रामानुजगंज,03 अगस्त 2025 (घटती-घटना)।इकाई के शासकीय वाहन चालकों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य परीक्षण, ड्राइवर डायरी का संधारण,वाहनों का रख रखाव, साफ सफाई,वाहनों का सही समय में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य करना एवं वाहनों के सफल संचालन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण।
इकाई बलरामपुर में एमटी चालकों हेतु वाहन चालन के संबंध में सफल कार्यशाला का आयोजन : जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर (भा पु से )जिला बलरामपुर – रामानुजगंज के निर्देशानुसार और अति पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मरदर्शन में आज दिनांक 03.08.2025 दिन रविवार को जिला बलरामपुर रामानुजगंज के रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में इकाई के शासकीय वाहन चालकों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य परीक्षण, ड्राइवर डायरी का संधारण, वाहनों का रख रखाव, साफ सफाई, अनुशासन , वाहनों का सही समय में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य करना एवं वाहनों के सफल संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कुल 25 शासकीय चालक शामिल हुए। रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन एवं उप निरीक्षक श्री संतोष प्रसाद (एम.टी.) के द्वारा वाहनों के रखरखाव व सफल संचालन के संबंध में बारीकी से जानकारी दी


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply