नयी दिल्ली@ जातीय आधार पर निर्भर राजनीतिक दल देश के लिए खतरनाक:सुप्रीम कोर्ट

Share

नयी दिल्ली,16 जुलाई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जाति के आधार पर राजनीति करने वाले राजनीतिक दल देश के लिए खतरनाक हैं। इसी क्रम में,अदालत ने ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ए आई एमआई एम) का पंजीकरण रद्द करने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य अल्पसंख्यकों सहित समाज के पिछड़े वर्गों के लिए काम करना है। ‘पार्टी का कहना है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय सहित हर पिछड़े वर्ग के लिए काम करेगी। इसमें अल्पसंख्यक समुदायों के लोग, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े मुसलमान शामिल हैं। यह संवैधानिक सिद्धांत के अनुसार स्वीकार्य है। संविधान ने अल्पसंख्यकों को कुछ अधिकार दिए हैं। पार्टी का राजनीतिक घोषणापत्र या संविधान कहता है कि संविधान उन अधिकारों की रक्षा करता है, ‘याचिकाकर्ता ने वकील विष्णु शंकर जैन को बताया। इसने स्पष्ट किया कि इस्लामी शिक्षा प्रदान करने में कुछ भी गलत नहीं है और वह देश में शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने वाले अधिकएआईएमआईएम ने सुझाव दिया है कि पंजीकरण और पार्टी मान्यता को चुनौती देने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिका वापस ले ली जानी चाहिए। इसके बजाय, उसने राजनीतिक दलों में सुधार से जुड़े सामान्य मुद्दों को उठाते हुए एक व्यापक याचिका दायर करने की मांग की है। उसने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जाति के आधार पर राजनीति करते हैं, जो देश के लिए बेहद खतरनाक है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply