सात दिन के रिहैबिलिटेशन के बाद कैप्सूल से आएंगे बाहर
नई दिल्ली,12 जुलाई 2025 (ए)। भारतीय वायुसेना के ग्रूप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से धरती पर लौट सकते हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि शुभांशु पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनका मनोबल ऊंचा है। वे भारत के पहले गगनयात्री हैं, जो 14 दिन के एक्सिओम-4 मिशन के तहत आईएसएस पर गए। इस मिशन में नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसियों और एक्सआईओम स्पेस का सहयोग है। शुभांशु 14 जुलाई को मिशन कमांडर पेगी व्हिटसन, स्लावोस वुजनस्की और टिबोर कापू के साथ ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर लौटेंगे। यह यान 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में उतरेगा। लौटने के बाद शुभांशु सात दिन के पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे, ताकि वे पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के अनुकूल ढल सकें। इसरो के फ्लाइट सर्जन उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति की निगरानी करेंगे।
