नईदिल्ली,29 जून 2025। तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को केंसिंग्टन ओवल,ब्रिजटाउन,बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 180 के स्कोर पर ऑल आउट करने के बाद भी मेजबान टीम मैच जीतने से चूक गई। हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस का गुस्सा अंपायरों पर निकला और अंपायरिंग की आलोचना करते हुए गलत फैसले देने पर अंपायरों को भी सजा देने की मांग कर दी, क्योंकि क्योंकि एक गलत फैसला खिलाड़ी के करियर को बना या बिगाड़ सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur