Breaking News

नईदिल्ली@अब विदेशी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएगा खलील अहमद

Share


नईदिल्ली,29 जून 2025। भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद लगभग एक साल से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने अब काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। खलील इस काउंटी सीजन में एसेक्स टीम के लिए खेलेंगे। उन्होंने काउंटी सीजन 2025 के बचे हुए मैचों के लिए एसेक्स टीम के साथ करार किया है। खलील इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले पांचवें भारतीय बने हैं। खलील अहमद से पहले रुतुराज गायकवाड़ (यॉर्कशायर) ईशान किश(नॉटिंघमशायर), तिलक वर्मा (हैम्पशायर) और युजवेंद्र चहल (नॉर्थैम्पटनशायर) काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह काउंटी सीजन 2025 में एसेक्स के लिए रेड बॉल और वनडे फॉर्मेट दोनों में खेलेंगे। खलील हाल ही में इंग्लैंड में भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनौपचारिक चार
दिवसीय टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। दूसरे अनौपचारिक मैच में उन्होंने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खलील अहमद के आंकड़ड़े
खलील अहमद की बात करें तो
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। खलील ने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 27.67 के औसत से 56 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 5 विकेट रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह भारत के लिए अब तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। अब वह इंग्लैंड में इस काउंटी सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा।


Share

Check Also

रायपुर@सीजीएमएससी खरीदी घोटाले की कीमत चुका रहे मरीज

Share पिछले दो साल से नहीं खुला दवाओं और उपकरणों के लिए टेंडर अस्पतालों में …

Leave a Reply