Breaking News

नईदिल्ली@जैवलिन किंग बना भारत का शेर

Share

टॉप-3 से बाहर हुए अरशद नदीम
नईदिल्ली,29 जून 2025। विश्व एथलेटिक्स द्वारा जैवलिन थ्रो की नई रैंकिंग जारी की है जिसमें टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार से शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया हैं। नीरज ने पिछले साल 17 सितंबर को ग्रेनेडा को एंडरसन पीटर्स से शीर्ष स्थान खो दिया था लेकिन जब उन्होंने ब्रुसेल्स में डायमंड लीग 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की तो वो फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए है। नई रैंकिंग में नीरज चोपड़ा का 1445 अंक हैं, जबकि एंडरसन पीटर्स 1431 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं जर्मन एथलीट जूलियन वेबर के 1407 अंक हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं,जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 1370 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। नंबर वन बनने के बाद गत चैंपियन नीरज का अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप में भी भारत का झंडा गाडऩा होगा,जो इस साल सितंबर में टोक्यो में होने वाली है।


Share

Check Also

रायपुर@सीजीएमएससी खरीदी घोटाले की कीमत चुका रहे मरीज

Share पिछले दो साल से नहीं खुला दवाओं और उपकरणों के लिए टेंडर अस्पतालों में …

Leave a Reply