दो घंटे शौचालय में रहा कैद
धमतरी,01 जून 2025 (ए)। जिले के नगरी ब्लॉक के बिरगुडी रेंज अंतर्गत ग्राम सोनामगर में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। एक तेंदुआ किराना व्यवसायी के घर में घुस गया और लगभग दो घंटे तक शौचालय में कैद रहा। इस घटना ने वन विभाग की लापरवाही को उजागर किया है,क्योंकि समय पर कार्रवाई न
होने से बड़ा हादसा हो सकता था। तेंदुए के भागते हुए वायरल वीडियो ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब सोनामगर गांव में एक किराना व्यवसायी के घर में तेंदुआ अचानक घुस आया। घरवालों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए तेंदुए को शौचालय में बंद कर दिया और दरवाजा लॉक कर दिया। इस दौरान तेंदुआ लगभग दो घंटे तक शौचालय में कैद रहा।
परिजनों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छत से किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला। इसके बाद तेंदुआ भाग कर पास की पहाड़ी में ओझल हो गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur