सूरजपुर,29 मई 2025 (घटती-घटना)। सुशासन तिहार अंतर्गत आज प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी कन्दरई समाधान शिविर में पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर से पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनो को ‘‘मोर गांव मोर पानी महाअभियान’’ जल संचयन के तहत जल संरक्षण शपथ दिलवाया।
