सुशासन तिहार प्रभारी को सौंपा गया शिकायत पत्र,पुलिया और नाली निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप
-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर,26 मई 2025 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी में पीडल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क और पुलिया निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इन निर्माण कार्यों को घटिया बताते हुए सुशासन तिहार प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौंपकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडल्यूडी द्वारा भुंईयापारा से बनारस रोड तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर जहां-जहां पुलिया और नाली निर्माण होना था, वहां कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। दिनेश रवि के घर के पास प्रस्तावित पुलिया का निर्माण अब तक नहीं किया गया है। इसी तरह गोरेलाल के घर के पास प्रस्तावित नाली निर्माण भी नजरअंदाज कर दिया गया है। इसके अलावा जिन स्थानों पर वाल (दीवार) बनाई गई है, वहां मिट्टी भराव कार्य या तो नाममात्र का किया गया है या बिल्कुल नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वाल निर्माण के लिए केवल एक फीट खुदाई कर जल्दबाजी में काम पूरा किया गया है,जो कभी भी ढह सकता है और किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है। ग्रामीणों ने इस भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने वालों में विजय नारायण कुशवाहा, नंदा यादव,संतलाल पात्रे,तेजमन कुशवाहा,शिवशंकर सहित अनेक ग्रामवासी शामिल हैं।
