ग्वालियर,25 मई 2025 (ए)। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में मारे गए आतंकियों की न जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी और न ही उन्हें भारत की धरती में दफनाया जाएगा। आतंकियों को शैतान बताया और कहा कि उनके साथ वैसा ही व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो संगठन इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब जैसे पाक शब्दों का इस्तेमाल कर आतंक फैला रहे हैं, उन्हें ये शब्द हटा लेने चाहिए। भारत कोई धर्मशाला नहीं है, सरकार को अवैध रूप से बसे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बाहर करना चाहिए।इलियासी ने लव जिहाद को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो शादी समाज में होती हैं, उनमें बरकत होती है। जिहाद जैसे शब्द ही नापाक हैं, जिन शादियों से फसाद फैलता हो, उससे बचना चाहिए। परहेज करना चाहिए। नाम व पहचान छुपाकर ऐसे कामों को नहीं करना चाहिए। समाज में अच्छे लोग ज्यादा होते हैं, और बुरे लोग कम होते हैं। आतंकी संगठन अपने नाम से इस्लाम और मोहम्मद जैसे पाक शब्द भी हटाएं।
