वकील,डॉक्टर सहित 5 के खिलाफ जुर्म दर्ज
बिलासपुर,08 मई 2025 (ए)। जिले के बिल्हा क्षेत्र में सांप के काटने के झूठे दावे के जरिए 3 लाख रुपये का मुआवजा हड़पने की सनसनीखेज साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में वकील कामता प्रसाद साहू को मास्टरमाइंड बताया गया है, जबकि डॉक्टर प्रियंका सोनी पर फर्जी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करने का आरोप है। मृतक के परिजनों सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 511 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur