नई दिल्ली@ भारत ने पकिस्तानको दिया करारा जवाब

Share

लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम
तबाह,रडार बेकार
नई दिल्ली,08 मई 2025 (ए)।
पहलगाम हमले के जवाब में भारत के मिसाइल हमलों से पाकिस्तान तिलमिला गया है। बौखलाहट में उसने भारत के लगभग 15 सीमावर्ती ठिकानों पर मिसाइल-ड्रोन अटैक की, लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा। लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply