नई दिल्ली,02 मई 2025 (ए)। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्डि्रंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोप पत्र के संबंध में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार, 2 मई को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य संबंधित नेताओं को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि आरोपियों को अपना पक्ष रखने का अधिकार है, जिससे निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित हो सकेगी। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत में इस मामले की पिछली सुनवाई 25 अप्रैल को हुई थी, जहां ईडी को कुछ अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। अब अगली सुनवाई की तारीख 8 मई 2025 तय की गई है।
