अंबिकापुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करम्हा में 3 फरवरी को एक ग्रामीण की लाश झाड़ी में मिली थी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगली सुअर मारने के लिए जाल बिछाया था और जाल के किनारे तरंगीत तार लगाया था। तरंगीत तार की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवनारायण ग्राम करम्हा थाना दरिमा का रहने वाला था। वह 28 जनवरी की दोपहर अपने दो भैंस को अपने पहचान के व्यक्ति से बेचा था। जिसे कुछ दूरी तक छोडऩे के लिए निकला था जो वापस नहीं लौटा था। 3 फरवरी को इसकी लाश घर से करीब 200 मीटर दूरी पर झाड़ी में मिली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी। पीएम रिपोर्ट में बिजली करंट की चपेट में आने से मौत की पुष्टी हुई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने ग्राम पम्पापुर निवासी इंद्रकुमार मरकाम उम्र 45 वर्ष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह पुलिस को बताया कि 28 फरवरी को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगली जानवरी फंसाने के लिए करम्हा जंगल में जाल बिछाया था। और जाल के किनारे 11 केवीए वोल्टेज खम्भा से अवैध हकिंग कर बिजली तार लगाया था। उसी की चपेट में आने से शिवनारायण की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या धारा 105 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
अम्बिकापुर@राज्योत्सव 2025ः जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का शानदार समापन
Share सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक संस्कृति की दिखी झलक विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur