नोएडा,23 दिसम्बर 2024 (ए)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए तथा पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।सचिन पायलट ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, संसद सत्र में संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने अपने भाषण में बाबासाहेब का अपमान किया है। इस बयान से सभी आहत हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur