सहायक शिक्षक मिथिलेश पाठक ने स्वयं के व्यय से बच्चों को गर्म कपड़े( स्वेटर) का किया वितरण
रामानुजनगर/सूरजपुर 22 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्राथमिक शाला साहू पारा लेडुवा रामानुजनगर में सहायक शिक्षक मिथिलेश पाठक ने अपने जन्म दिन के अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू की गरिमा मय उपस्थिति में स्कूल के छात्र- छात्राओं को मौसम अनुरूप गर्म कपड़े (स्वेटर) अपने वेतन से प्रदान किया साथ ही नेवता भोजन में पालकों ,एवं ग्राम वासियों को आमंत्रित कर नेवता भोजन भी कराया है। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन त्याग की भावना के साथ करें जितना त्याग होगा लोगों की उतनी भलाई होगी,संग्रह की भावना ठीक नहीं, शिक्षक की संवेदना तथा गर्म कपड़े वितरण का यह कार्य सराहनीय है तथा समुदाय के साथ जुड़कर शाला का सर्वांगीण विकास संभव है ,कार्यक्रम को प्रधान पाठक छत्रपाल कुशवाहा ने भी संबोधित किया,इस अवसर पर,श्री जय प्रकाश बरेठा, ग्राम लेडुवा से मनोज कुमार जन शिक्षक श्री राम कृपाल साहू, मिथिलेश पाठक, शिवपाल साहू,कलावती सोनवानी,परसराम, धनेश्वरी, गायत्री,सुनील कुमार साहू, उमेश कुमार साहू के साथ ही अविभावक गण , तथा संकुल के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur