रावलपिंडी@पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया पीसीबी पर बड़ा आरोप

Share

रावलपिंडी,31 अगस्त 2024। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में किसी भी तरह का सुधार अब तक देखने को नहीं मिला है, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम के इस प्रदर्शन को
लेकर सलामी बल्लेबाज और लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद ने जहां कड़ी आलोचना की थी तो वहीं उन्होंने पीसीबी को भी जमकर सुनाया था। अब शहजाद ने 12 सितंबर से पाकिस्तान में शुरू होने वाले चैंपियंस कप में खेलने से इनकार कर दिया है, जिसमें भी उन्होंने पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए इस टूर्नामेंट के लिए घोषित किए गए 5 मेंटोर को लेकर बड़ी बात कही है।

अहमद शहजाद ने चैंपियंस कप में नहीं खेलने के अपने फैसले के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने 12 सितंबर से शुरू होने वाले चैंपियंस कप में नहीं खेलने का फैसला लिया है। पीसीबी की
तरफ से घरेलू स्तर पर खेलने वाले खिलाडç¸यों के साथ किए जा रहे पक्षपात और अन्याय को मैं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। एक तरफ जहां पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है और देश में लगातार गरीबी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पीसीबी ऐसे 5 मेंटर पर कई लाख रुपए बर्बाद कर रहा है जो इस खेल के लिए कुछ भी नहीं करते और ऐसे खिलाडç¸यों को आगे बढ़ाते हैं जिन्होंने बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता।


Share

Check Also

नई दिल्ल@एमआईऔर डीसी के बीच कड़ा मुकाबला आज

Share नई दिल्ली,20 मई 2025। आईपीएल2025 का लीग स्टेज अब आखिरी दौर में है और …

Leave a Reply