अयोध्या@छुपाए नहीं छुप रहा भ्रष्टाचार :

Share


अयोध्या,26 जून 2024 (ए)।
थोड़ी सी बारिश में ही रामनगरी अयोध्या का विकास की पोल खुल गई है. पिछले दिनों हुई बारिश में रामपथ में जगह-जगह गड्ढे हो गए थे. जिसे गिट्‌टी और सीमेंट डालकर भरे गए, लेकिन आज फिर हुई बारिश में पूरा मेकअप उखड़ गया. रामपथ एकबार फिर से धंस गया, यहां कई जगह बैरियर लगाना पड़ा.
बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी यही हाल था. कई जगह सड़कों को बंद भी करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विद्या मंदिर स्कूल के पास रिपेरिंग के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हो गया. जिसके बाद विद्या मंदिर स्कूल से जिला अस्पताल तक बैरियर लगाकर एक तरफ का रोड बंद किया गया है.


इसके साथ साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर पेड़ गिर गया. जल निकासी न होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, जिला पशु चिकित्सालय सहित कई कार्यालय में पानी भर गया है. पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर लबालब पानी भर गया है.


बता दें कि सड़क मरम्मत के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हो गया है. आनन-फानन में जेसीबी से रोड की पटाई कराई जा रही है. बीएसए, पीडब्लूडी, पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भरा है. पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर पानी भरा हुआ है. कई पुलिस के अधिकारियों के आवास में भी पानी घुसा है.


ऐसे में बैरियर लगाकर एक तरफ से रोड बंद करने से आवागमन मे समस्या हो रही है. जबकी बैरियर लगाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. बीते शनिवार को रात को हुई बारिश में रिकाबगंज के आसपास कई जगहों पर रामपथ धंस गया था. जहां गिट्टी और बालू डालकर मरम्मत कराई गई थी. लेकिन एक बार फिर रात को हुई बारिश में रामपथ धंस गया है.


वहीं, राम मंदिर की छत से पहली बारिश में ही पानी टपकने की भी खबरें आईं. मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को पुष्टि की कि शनिवार आधी रात को हुई पहली बारिश में गर्भगृह में मंदिर की छत से तेजी से पानी टपक रहा था.


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट

Share इमरजेंसी कोटा आवेदन की समय सीमा भी बदलीनई दिल्ली,11 जुलाई 2025 (ए)।अगर आप ट्रेन …

Leave a Reply