अंबिकापुर,02 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। घरेलू विवाद पर युवक ने अपने पिता के साथ विवाद कर रहा था। इस दौरान गुस्से में आकर टांगी से पिता के घर के दरवाजे को टांगी से काट दिया और पिता को मारने के लिए टांगी लेकर दौड़ाने लगा। पिता किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इधर गुस्साए बेटा ने पिता की बाइक को आग लगा दी। इससे जलकर पूरी तरह खाक हो गई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार समीर साय एक्का ग्राम दर्रीडीह चौकी रघुनाथपुर का रहने वाला है। वह पिता से अलग रहता है। 2 अपै्रल की रात को घरेलू विवाद पर समीर अपने पिता कमल साय के साथ विवाद कर रहा था। इस दौरान गुस्से में समीर ने पिता के घर के दरवाजा को टांगी से काट दिया और पिता को मारने के लिए टांगी लेकर दौड़ाने लगा। पिता भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह पिता की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीडल्यू 2814 को आग लगा दिया। जिससे बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पिता ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराई थी। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 294, 506, 427, 436 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक राकेश एक्का, आरक्षक अरविंद तिवारी, आरक्षक मकरध्वज पैंकरा इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
