पटना@3 करोड़ के सोना लूट से हड़कंप

Share

पटना,07 मार्च 2024 (ए)। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार अपराधियों ने दिल्ली से आए कारोबारी से तीन करोड़ का सोना लूट लिया। फ्रेजर रोड में हुई वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच या। बैग नहीं देने पर अपराधियों ने कारोबारी के बेटे को गोली मार दी। घायल अवस्था में युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बैग लूटकर गली से बदमाश भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए कारोबारी और उनका बेटा बैग लिए डाक बंगला की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और कारोबारी के हाथ से बैग छिनने लगे। विरोध करने पर कारोबारी के बेटे को गोली मार दी। गोली लगते ही कारोबाी के हाथ से बैग छूट कर नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाशों बैग उठाकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में एक बाइक पर सवार थे। लूट का विरोध करने पर युवक के ऊपर गोली चला दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाने की पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुड़ गई है और घटनास्थल पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा को जुट गई है।


Share

Check Also

रायपुर/बीकानेर@ पीएम मोदी ने देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

Share आज से दौड़ेगी बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेसरायपुर/बीकानेर,22 मई 2025 (ए) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज …

Leave a Reply