-राजा शर्मा-
कोरबा,31 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कई इलाकों में लाल ईंट का अवैधानिक निर्माण व कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इनकी जांच पड़ताल और धरपकड़ की कार्यवाही अपेक्षाकृत नगण्य होने से संचालन कर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। कार्यवाही के नाम पर मात्र खनापूर्ति ही होती रही है । जिससे इन अवैध संचालित ईंट भट्टो के संचालन करता मिट्टी,पानी का अवैधानिक विदोहन कर अवैध ईंट भट्ठे बेधड़क संचालित कर रहे हैं । इतने बड़े-बड़े ईंट भट्ठों के संचालित होने के बावजूद क्षेत्र के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ना भी सन्देहास्पद है। करतला लॉक के बरपाली तहसील के अंतर्गत कई अवैध लाल ईंट भठ्ठा बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं जिस पर प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। ज्ञात हो कि करतला लॉक के बरपाली तहसील अंतर्गत कई लाल ईंट के अवैध भट्ठे संचालित हैं। ऐसा ही एक लाल ईंट का अवैध भट्ठा कोथारी नाका से बिरतराई मार्ग में संचालित है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यह ईंट भठ्ठा मड़वारानी निवासी इतवारी प्रजापति द्वारा बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है। इस भठ्ठे में ईंट को पकाने के लिए चोरी का कोयला उपयोग किया जाता है। सूत्रों का कहना है के भठ्ठा संचालन के लिए राजस्व विभाग, पर्यावरण विभाग, पंचायत विभाग किसी से भी एनओसी नहीं लिया गया है और न ही किसी प्रकार की अनुमति ली गई है। ईंट निर्माण के लिए क्षेत्र से मिट्टी का अवैध उत्खनन लगातार किया जा रहा है।वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया गया कि यह लाल ईंट का भट्ठा काफी लंबे समय से संचालित है जिस पर प्रशासन द्वारा अब तक न तो कोई संज्ञान लिया गया है और न ही कोई कार्यवाही की गई है। इससे अवैध ईंट भट्ठा संचालकों के हौसले बुलंद हैं, और कार्यवाही नहीं किए जाने से संबंधित विभागीय अधिकारियों के कार्य शैलियों पर भी प्रश्न चिन्ह लगने लगा है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur