सूरजपुर@युवती की अर्धजलि शव मिली,गांव में सनसनीहत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Share

सूरजपुर,02 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।जर्नादनपुर के जंगल में एक युवती की अधजली शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।तारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार तारा पुलिस चौकी क्षेत्र के जनार्दनपुर जंगल में एक अज्ञात युवती का अधजली शव देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया है।युवती कहा की है अभी यह पता नहीं लग सका है पुलिस आसपास के क्षेत्र में पता लगाने का प्रयास कर रही।डॉग स्मयड की भी मदद ली जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम कर मामला दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया गया है आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने युवती के शरीर में मिट्टी तेल डालकर जलाया गया है।घटना अदानी कोल माइंस के ग्राम साल्ही रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी की है पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply