अंबिकापुर@स्वामी आत्मानंद स्कूल सोहगा में फलदार वृक्षों का रोपण,सुरक्षा की ली जिम्मेदारी

Share


अंबिकापुर,05 जून 2023 (घटती-घटना)।स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल सोहगा व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। वैश्विक स्तर पर पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ विद्यालय परिसर में 60 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम, सीताफल, अमरुद आदि पौधे लगाए गए। कार्यक्रम सोहगा विद्यालय परिसर में किया गया। विद्यालय परिवार ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे। विद्यालय परिसर में इस तरह का पहला आयोजन था, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर उपस्थित हुए। विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण के समय वृक्षारोपण का कार्य किया गया, जिससे परिसर को हरा-भरा रखा जा सकेगा। आने वाले समय में सभी विद्यार्थी भी पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे। गत दिनों विद्यालय के वर्तमान परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार अपने जीवनशैली के साथ पर्यावरण की रक्षा इस मुहिम के तहत शपथ ग्रहण भी कराया गया था। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के नवीन परिसर में वृक्षारोपण का कार्य संपादित किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने रोपित वृक्षों की रक्षा तथा देखभाल की भी जिम्मेदारी ली।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply